Wednesday, June 12, 2019

Heal hypertension n diabetes without medicine through Thought Medicines


Dear friend...,

We all realize that the disease burden of our country is rising constantly. Though we are able to deal with it with modern science and economy, we are still falling far behind. We are far from making health care accessible, affordable and efficient for all. I have been working on this problem for many years and I am coming up with a solution which can definitely solve our problems. I hope you will go through the following information and help me in my endeavor.

Take the example of hypertension (HT) and diabetes (DBT). It is so common that people are beginning to take it as normal occurrence. And this is dangerous. Even a BP of 140/90 is considered normal by many and nothing is being done actively when this is the time to act in the most urgent and efficient manner. It is common to find patients on multiple drugs for HT and DBT yet BP and sugar is far from normal range. Diet and exercises are being tried by few but we find they still fail to make required impact in healing. And, notice this, when many of doctors too who are suffering from HT and DBT, see that they have to take multiple medicines without getting their range in normal range, they lose faith in medicine and feel helpless. They try yoga, meditation, exercise, diet etc but still cure is far from sight. And as a neurosurgeon I have seeing patients of stroke (either bleeding or infarct) even when they are taking medicines for HT and DBT. Medicines can just suppress the symptoms or keep the markers in normal range, but they fail to halt the disease process and stroke and heart attacks are still happening.

Now about the solution. At the outset I want to tell you this. I had been myself suffering from DBT and hypothyroidism but able to heal myself without medicines. I have stopped taking medicines and my values are normal. I have healed many patients of HT, DBT, Hypothyroid, Joint pains etc. without medicines.

You may not believe this and want to know the method of healing. I can tell you this. Science can only heal what can be seen, touched or measured. It cannot affect the unseen process going on inside body. We can study about the chemicals and know the anatomy of organs and we can either replace (the chemicals or organ transplant) or repair (the damaged organs) but science cannot restore organ functions. I have been working on the science of spirituality through which we can measure the body dynamics (thought and its dynamics on bodily process). We need to address the cause of disease which is long standing dis ease. Yes, dis ease means not being in ease. We may acquire all wealth, resources, fame and power in the world (which are external) yet until we get the power within (internal), we cannot be in ease. And this can be measured by neurophysiological studies. I have developed software and defined various parameters which can measure our health and happiness index. Our focus should be on health rather than on disease. We study pathology (science of disease) but we have failed to learn the secret of health.

And this I have been doing for last 20 years. I have been healing my patients through this method and now I have reached a stage where I can guarantee healing in 3 weeks to 3 months from any disease. I help to bring out the internal power hidden in every person.

I cannot overemphasize anymore. You need to come to me and witness this process yourself. If you are suffering yourself I will be happy to help you. If you have any patient who are suffering this way, you can send them to me.

Please help me in this endeavor so that we can reduce disease burden and make our nation healthy and happy.

You can see the details in my website www.healthyhappylife.org.

Thanks and regards,



Dr.P.K.Jha

MBBS, MS, MNAMS

M.Ch (Neurosurgery, AIIMS, N.Delhi)

Senior Neurosurgeon, East Delhi and Noida

Founder, Healthy Happy Life Foundation

Certified Life Coach (Symbiosis, USA)

Master Spirit Life Coach

www.healthyhappylife.org

Ph. 9811784877, 9810294877

Thursday, May 23, 2019

मुरेना लोकसभा : नरेंद्र सिंह तोमर रामनिवास रावत से 27 हजार से आगे, सिंधिया 50 हजार से पीछे , देखिये MP ELECTION LIVE

कांग्रेस से भाजपा ने 29 में से 27 सीटों पर बढत बनाई हुई है, जबकि शुरूआती रूझानों में ८ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है



भोपाल,
लोकसभा चुनाव के परिणाम अब लगभग साफ आना शुरू हो गए है, मध्य प्रदेश की मुरेना श्योपुर लोकसभा सीट पर नरेंद्र सिंह तोमर बढ़त बनाए हुये हैं। तोमर लगभा 24307  मतों से आगे चल रहे हैं।
मुरैना लोकसभा सीट पर मुकाबला थोडा कांटे का जरूर है, मगर भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर कांग्रेस के रामनिवास रावत से बढत बनाए हुए हैं। भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर 135762   मत लेकर रामनिवास रावत के 108326की तुलना में उनसे 27436 मतों की बढत बनाए हुए हैं।


1नरेन्द्र सिंह तोमरबीजेपी135762013576246.42
2रामनिवास रावतआईएनसी108326010832637.04
3तौफीक खॉनआईएनडी1137011370.39
4पवन कुमार गोयलस्वजनप21802180.07

ELECTION LIVE : मप्र मे मोदी नाम की आँधी राजा महाराजा भी पीछे, अमेठी मे राहुल गांधी पीछे

कांग्रेस से भाजपा ने 29 में से 27 सीटों पर बढत बनाई हुई है, जबकि शुरूआती रूझानों में ८ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है


भोपाल,
लोकसभा चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। मप्र की सभी सीटों के रुझान लगभग सामने आ गए हैं। दोपहर तक अधिकांश सीट पर भाजपा आगे थी और कई सीट पर मोदी फेकटर का असर एक बढ़ी जीत की और प्रत्याशियों का बढ्ना बाटा रहा था। यहाँ पर भाजपा २९ में से 26 सीट पर आगे है। भोपाल से साध्वी प्रज्ञा दिग्विजय सिंह से आगे चल रही हैं, जबकि गुना में अशोक यादव सिंधिया से आगे चल रहे हैं। राजा महाराजा जहां अपनी सीटों पर पीछे हैं, वहीं मुरैना में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर रामनिवास रावत से बढ़ी जीत की और बढ़ रहे हैं।

भोपाल

बात मप्र की सवसे हाईप्रोफाइल सीट की करें तो भोपाल में साध्वी प्रज्ञा दिग्विजय सिंह से आगे चल रही हैं। खबर लिखे जाने तक साध्वी प्रज्ञा दिग्व्जिय सिंह के 155903  के मुकाबले 199629 मत लेकर 43726 मतों की बढत बनाए हुए हैं।
दिग्विजय सिंहआईएनसी162410016241041.57
2साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुरबीजेपी217419021741955.65
3माधो सिंह अहिरवारबीएसपी2420024200.62
4अब्दुल ताहिर अंसारी (बब्लू) वकील, पत्रकार व समाजसेवीएसडब्‍ल्‍यूबीआई15901590.04
5मो0 इकवाल खानस्मार्टप32803280.08

मुरैना

मुरैना लोकसभा सीट पर मुकाबला थोडा कांटे का जरूर है, मगर भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर कांग्रेस के रामनिवास रावत से बढत बनाए हुए हैं। भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर 84843  मत लेकर रामनिवास रावत के 69528 की तुलना में उनसे 15315 मतों की बढत बनाए हुए हैं।
नरेन्द्र सिंह तोमरबीजेपी8769408769445.96
2रामनिवास रावतआईएनसी7175107175137.6
3तौफीक खॉनआईएनडी74807480.39
4पवन कुमार गोयलस्वजनप13101310.07
5संजू शर्माएसएचएस35603560.19

ग्वालियर

ग्वालियर से भी भाजपा के विवेक नारायण शेजबलकर 134550 मत लेकर कांग्रेस के अशेाक सिंह 95620  से 38930 मतों की बढत बनाए हुए हैं।
कॉमरेड़ सुनील गोपालएसयूसीआई25302530.1
2विवेक नारायण शेजवलकरबीजेपी145476014547655.36
3सोबरन सिहआईएनडी25102510.1
4अशोक सिंहआईएनसी100309010030938.17
5ममता बलवीर सिंह कुशवाहबीएसपी7960079603.03

गुना

गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया से भाजपा के अशोक सिंह बढत बनाए हुए हैं। सिंधिया को 175350    मत मिले हैं, जबकि भाजपा के अशोक यादव को 221368  मत मिले हैं। अशोक यादव46018 मत से बढ़त बनाए हुये हैं।
ज्योतिरादित्य एम. सिंधियाआईएनसी200651020065141.57
7भूपेन्द्र सिंह चौहान (बबलू राजा)आईएनडी93709370.19
8हरभजन सिंह राजपूत एड.आईएनडी2237022370.46
9कृष्णपाल सिंह "डॉ. के. पी. यादव"बीजेपी253924025392452.61

खजुराहो 


खजुराहो से भाजपा के प्रत्याशी बीडी शर्मा 290471 मत लेकर कांग्रेस प्रत्याशी महारानी कविता सिंह 112069 से 1 लाख 78 हजार से आगे हैं।
महारानी कविता सिंह नातीराजाआईएनसी122411012241124.88
2वी0 डी0 शर्मा (विष्णु दत्‍त शर्मा)बीजेपी317769031776964.6
3अश्‍वनी कुमार दुबेसभप4132041320.84
4जगदीश कुमार पटेलअकभद1646016460.33

भिंड

भिण्ड से भी भाजपा प्रत्याशी संध्या राय 89656 मत लेकर निकटतम प्रतिद्वंदी देवाशीष जरारिया 56134 से 33522 की बढत बनाए हुए हैं।
संध्यारायबीजेपी9587709587754.94
2दिलीप कुमार दोहरे (एडवोकेट)एपीओआई55605560.32
3विजयसिंह पटवाएआईएफबी19801980.11
4किशोरी लाल शाक्यबीएमयूपी27002700.15
5बाबू राम जामौरबीएसपी9671096715.54
6मनोहर लाल पटवा (लालू कोरी)जनदीप14501450.08
7ओमप्रकाश शाक्यएचएनडी1091010910.63
8देवाशीषआईएनसी6163206163235.32

उज्जैन

मप्र में बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भाजपा के अनिल फिरोजिया 368971  मत लेकर कांग्रेस के बाबूलाल मालवीय 196035 से 172936 मत से आगे चल रहे हैं।
बाबूलाल मालवीयआईएनसी206608020660833.51
2सतीश परमारबीएसपी5127051270.83
3अनिल फिरोजियाबीजेपी391859039185963.55
4डॉ. सागर सोलंकीआईएनडी1762017620.29

खरगौन

खरगौन से भाजपा प्रत्याशी गजेन्द्र पटेल भी बढ़ी जीत की और बढ़ रहे हैं। बो 395024 मत लेकर कांग्रेस के गोविंद सुभान 277504 से 117520 मत से आगे चल रहे हैं।
अमित कुमार बालकेबीएसपी100230100231.21
2गजेन्द्र उमरावसिंह पटेलबीजेपी460697046069755.41
3डॉ. गोविन्‍द सुभान मुजाल्‍दाआईएनसी326184032618439.23
4कामरेड ज्योति सुखलाल गोरेसीपीआई109380109381.32

रतलाम सीट

रतलाम सीट से भी भाजपा के जीएस डामोर आगे चल रहे हैं।
कांतिलाल भूरियाआईएनसी196463019646336.04
2गुमानसिंह डामोरबीजेपी319466031946658.61
3माधु सिंह पटेल (चौहान)बीएसपी4733047330.87
4108 निलेश डामोरआईएनडी1783017830.33
5सुरज भाभरअंहस्प1473014730.27

राजगढ़ अपडेट

रोड्मल नागर  211964 मतो के साथ कांग्रेस के मोना सुस्तानी से 101348 मत लेकर 110616 मतो को लीड लिए हुये हैं।
मोना सुस्तानीआईएनसी173792017379230.04
2रोडमल नागरबीजेपी384046038404666.37
3ठा. जगदीश सिंह परमारएसएएमएसपी4353043530.75
4पर्वत सिहँएपीओआई1818018180.31

टिकमगढ़


1डॉ. वीरेन्द्र कुमारबीजेपी292814029281460.45
2आर. डी. प्रजापतिएसपी180470180473.73
3एन.आर. प्रजापतिअंर्प95409540.2


खास खास 

  • सीहोर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर को आया हर्ट अटैक, विदिशा लोकसभा की इच्छावर लोकसभा की मतगणना के दौरान आया हर्ट अटैक, ठाकुर गंभीर हालत में जिला अस्पताल भिजवाए गए। जहां उनकी मौत हो गई है।
  • राजगढ़ से भाजपा प्रत्याशी रोड्मल नागर 1 लाख की बढ़त के साथ बढ़ी जीत की और अग्रसर 
  • खजुराहो से भाजपा के बीडी शर्मा भी डेढ़ लाख की लीड लेकर बढ़ी जीत की और बढ़ रहे हैं। 

नेशनल अपडेट 


  • केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा उप्र के गाजीपुर से २१ हजार से ज्यादा वोटों से पीछे और सुल्तानपुर से मेनका गांधी १००४ वोटों से आगे।
  • वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी १ लाख ४४ हजार ८६० वोटों से और अमेठी से स्मृति ईरानी ७६०० वोटों से आगे।
  • पंजाब की गुरदासपुर सीट से भाजपा के सनी देओल ४८७७४ वोटों से और बठिंडा से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ८८१६ वोटों से आगे।
  • केरल की तिरुवनंतपुरम सीट से कांग्रेस के शशि थरूर १३००० वोटों से आगे।
  • मप्र की छिंदवाड़ा सीट पर मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ १५७७८ वोटों से आगे। प्रदेश की बाकी २८ सीटों पर भाजपा आगे।
  • जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर नेशनल काॅन्फ्रेंस के गुलाम अहमद मीर आगे। महबूबा मुफ्ती तीसरे नंबर पर।
  • अमित शाह गुजरात की गांधीनगर सीट से १ लाख २५ हजार वोटों से आगे।
  • उड़ीसा की पुरी सीट से भाजपा के संबित पात्रा पीछे।
  • उत्तरप्रदेश की मुजफ्फरनगर सीट से रालोद प्रमुख अजीत सिंह और बागपत से उनके बेटे जयंत चौधरी पीछे।
  • हरियाणा की सभी १० सीटों पर भाजपा आगे। महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना गठबंधन को ३७ सीटों पर बढ़त।
  • भोपाल में भाजपा की प्रज्ञा सिंह ठाकुर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह से ३० हजार वोटों से आगे।
  • इंदौर में भाजपा के शंकर लालवानी कांग्रेस के पंकज संघवी से ९० हजार से ज्यादा वोटों से आगे।
  • राजस्थान की बाड़मेर सीट से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह से आगे।
  • रामपुर से भाजपा की जयाप्रदा आगे, फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस से राजबब्बर पीछे।
  • भाजपा दिल्ली की सभी ७ सीटों पर आगे। वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू।
  • दक्षिण बेंगलुरु से भाजपा के तेजस्वी सूर्या, कांग्रेस के कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से आगे चल रहे हैं।
  • श्रीनगर से फारूक अब्दुल्ला और पंजाब की उधमपुर सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद आगे।
  • पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल उम्मीदवार अभिषेक बनर्जी आगे।
  • बिहार की पटना साहिब सीट से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के रविशंकर प्रसाद से पीछे।
  • पूर्वी दिल्ली से भाजपा उम्मीदवार गौतम गंभीर आगे चल रहे हैं।
  • बिहार की बेगूसराय सीट पर भाजपा के गिरिराज सिंह आगे, सीपीआई के कन्हैया कुमार तीसरे नंबर पर।
  • पंजाब की बठिंडा सीट से केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और गुरुदासपुर से भाजपा के सनी देओल पीछे।
  • वाराणसी में नरेंद्र मोदी ११२५२ वोटों से आगे, कांग्रेस अजय राय दूसरे नंबर पर।
  • भोपाल में प्रज्ञा ठाकुर, वायनाड से राहुल गांधी और गांधीनगर से अमित शाह आगे।
  • लखनऊ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह और जयपुर शहर से भाजपा उम्मीदवार रामचरण वोरा आगे चल रहे हैं।
  • बरेली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सारण से राजीव प्रताप रूडी आगे। तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के शशि थरूर पीछे।
  • शुरुआती रुझानों में भाजपा राजस्थान में १६ और कांग्रेस एक सीट पर आगे।

Friday, May 17, 2019