Thursday, May 23, 2019

मुरेना लोकसभा : नरेंद्र सिंह तोमर रामनिवास रावत से 27 हजार से आगे, सिंधिया 50 हजार से पीछे , देखिये MP ELECTION LIVE

कांग्रेस से भाजपा ने 29 में से 27 सीटों पर बढत बनाई हुई है, जबकि शुरूआती रूझानों में ८ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है भोपाल, लोकसभा चुनाव के परिणाम अब लगभग साफ आना शुरू हो गए है, मध्य प्रदेश की मुरेना श्योपुर लोकसभा सीट पर नरेंद्र सिंह तोमर बढ़त बनाए हुये हैं। तोमर लगभा...

ELECTION LIVE : मप्र मे मोदी नाम की आँधी राजा महाराजा भी पीछे, अमेठी मे राहुल गांधी पीछे

कांग्रेस से भाजपा ने 29 में से 27 सीटों पर बढत बनाई हुई है, जबकि शुरूआती रूझानों में ८ सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है भोपाल,लोकसभा चुनाव के परिणाम आना शुरू हो गए हैं। मप्र की सभी सीटों के रुझान लगभग सामने आ गए हैं। दोपहर तक अधिकांश सीट पर भाजपा आगे थी और कई सीट पर मोदी फेकटर का असर एक बढ़ी जीत की और प्रत्याशियों का बढ्ना बाटा रहा था। यहाँ...

Friday, May 17, 2019